dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
ताईवानी कंपनी आसुस जल्द ही अपने जेनफोन सीरीज के अगले स्मार्टफोन जेनफोन 2को लॉन्च करने वाली है. आसुस के सीईओ जेरी सेन ने इसकी जानकारी एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी है. जेनफोन 2 की कीमत 20,100 रुपये हो सकती है. कहा जा रहा है कि यह फोन इंटेल के नये चिपसेट 4जी कैपेबेलिटी के साथ है.
बजट फोन सेगमेंट में चीनी कंपनी जियाओमी को टक्कर देने ने के लिए आसुस ने कई स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं लेकिन अभीतक कामयाबी नहीं मिली है. अब खबर आ रही है कि आसुस ने बजट फोनों के लिए दूसरे चिपमेकर कंपनियों से बात कर रही है.
जियाओमी लिनोवो और एलजी को पीछे छोडकर दुनिया की तीसरी सबसे बडी फोन निर्माता कंपनी बन चुकी है. चीनी कंपनी के इस लोकप्रियता का करण इसके फोनों की कम कीमत है जो बेहतरीन फीचरों के साथ उपलब्ध है.
जेनफोन 2 संभवत: बगले साल जनवरी के महीने में पेश हो जाएगी. फिलहाल कंपनी ने अपना वियरेबल जेनवॉच लॉन्च किया है इसकी कीमत 199 डॉलर (12,200 डॉलर) है. यह यूएस प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. अगले साल इस डिवाइस के भारत में लांच होने की उम्मीद है.