चीन में मंगलवार 11 नवंबर को हुए दुनिया के सबसे बडे सेल ‘सिंगल्‍स डे’ में चीनी मोबाइल कंपनी जियाओमी ने 1.16 मिलियन जियाओमी एमआई मोबइल बेचने का दावा किया है. जियाओमी ग्‍लोबल के वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बारा ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर देते हुए 24 घंटे में कंपनी के इतने बडे सेल की बात कही.

चीनी ऑनलाइन रिटेल शॉप ‘अलिबाबा’ हर साल 11 नवंबर के दिन ‘सिंगल्‍स डे’नाम से यह सेल करवाती है. इस बार मंगलवार को हुए इस सेल में अलिबाबा ने पहले ही घंटे में 2 अरब डॉलर का कारोबार करने का रिकार्ड बनाया है. कंपनी ने पूरे दिन में 57.1 यूआन की कमायी कर ली थी. इस सेल के दौरान कई उत्‍पादों में बेहतरीन ऑफर की पेशकश की गयी थी.

जियाओमी ग्‍लोबल के वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बारा ने अपने ट्विटर हैंडल पर जियाओमी एमआई के 1.16 मिलियन एमआई स्‍मार्टफोन के बेचे जाने का दावा किया है. ये सभी फोन 254 मिलियन डॉलर में बेचे गए हैं. अपने पहले ट्विट में बारा ने 12 घंटे में कुल 720,000 सेटों की बिक्री के बारे में बताया था.

बारा ने इससे पहले दावा किया था कि अगले 5 मिनट में कंपनी 16 मिलियन का आंकडा पूरा कर चुकी है. चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी जियाओमी ने अपने पिछले साल के पूरे दिन के 90 मिलियन सेल रिकार्ड को इस बार ‘सिंगल्स डे’ में चार घंटे में ही पूरा कर लिया.