तमाम अटकलों के बाद सैमसंग के फ्लैगशिप फोन गैलेक्‍सी एस की अगली श्रृंखला एस 6 जल्‍द ही पेश होने वाली है. बस कुछ महीने आपको और इंतजार करना पड सकता है,और नयी गैलेक्‍सी एस 6 आपके हाथों में होगी.

एक वेबसाइट में आए रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग पहले से ही अपने फ्लैगशिप फोन एस 6 पर काम रही है ,और यह अगले साल के शुरुआती महीने में लांच हो जाएगी. बता दें कि सैमसंग ने गैलेक्‍सी 5एस इस साल अप्रैल के महीने में बाजारों में उतारा था.

गैलेक्‍सी एस 6 के स्‍पेसिफिकेसन के बारे में बताया जा रहा है कि सैमसंग का इस स्‍मार्टफोन का डिस्‍प्‍ले 5.3 इंच (2160×3840) सुपर एमोलेड डिस्‍पले का होगा. इसके सैमसंग के हालिया लांच गैलेक्‍सी एस 5 के 5.1 इंच (1080×1920) के फुल एचडी डिस्‍पले से काफी इप्रूव होने की उम्‍मीद है.

सैमसंग के गैलेक्‍सी एस5 के मुकाबले नये एस6 में रीयर कैमरा 20 मेगापिक्‍सल के साथ होनी की उम्‍मीद है. इसके अलावा इस फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन में आइरिश स्‍कैनिंग फीचर भी होने की उम्‍मीद है जि‍सके गैलेक्‍सी एस 5 में होने की बात कही गयी थी लेकिन कंपनी ने एस5 में यह फीचर नहीं जोडा था. गैलेक्‍सी एस6 में बेहतरीन म्‍यूजिक एक्‍सपीरियंस के लिए फ्रंट स्‍पीकर भी होगा और सेल्‍फी प्रेमियों के लिए फोन के फ्रंट कैमरे में फ्लैश भी होने की उम्‍मीद है.

एस 6 पहला स्‍मार्टफोन होगा जो एंड्रायड के 64 बिट स्‍नैपड्रैगन 810 पर काम करेगा. यह 4जी एलटीइ एडवांस्‍ड कैट 6 के साथ उप्‍लब्‍ध होगा. 2K UHD डिस्‍प्‍ले 4 जीबी रैम और 20 मेगापिक्‍सल के साथ नया गैलेक्‍सी एस 6 आपको बेहतरीन एक्‍सपीरियंस देने के लिए काफी है.