माइक्रोसॉफ्ट ने ड्यूअल सिम वाला फीचर फोन नोकिया 130 लांच कि‍या है.कंपनी ने नोकिया 130 को इसकी बेहतरीन बैटरी लाइफ की खासियत के साथ बाजार में उतारा है. इस फोन की कीमत मात्र 1,649 रुपये है. नोकिया के इस फीचर फोन में 1.8 इंच का कलर डिस्‍पले लगा है.

नोकिया इंडिया के सेल्‍स एंड मार्केटिंग डायरेक्‍टर रधुवंश स्‍वरूप ने बताया कि ‘नयी नोकिया 130 उन लोगों के लिए खास तौर पर बनायी गयी है जो लोग पहली बार फोन इस्‍तेमाल करने जा रहे हैं.’ उन्‍होंने बताया कि यह लंबी बैटरी लाइफ चाहने वाले लोगों के लिए बेहतरीन फोन है.

फोन के स्‍टैंडबाइ टाइम 36 दिनों की है. फोन की वीडियो प्‍लेबैक टाइम 16 घंटे की है इसके अलावे इसमें एमपीथ्री प्‍लेबैक टाइम 46 घंटे की है. 2जी कनेक्‍सन के साथ फोन की टॉकटाइम 13 घंटे की दी गयी है. फोन में कैमरा ऑप्‍सन उपलब्‍ध नहीं है.

नोकिया130 में माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक मैमोरी का इस्‍तेमाल किया ता सकता है. फोन के कनेक्‍टीवीटी फीचर में ब्‍ल्‍ूाटूथ और यूएसबी केबल उपलब्‍ध है. रेडियो फीचर में एफएम की भी फैसिलीटी मौजूद है.