माइक्रोसॉफ्ट इस त्‍योहार के सीजन में लूमिया सीरीज के तीन नये स्‍मार्टफोन लांच किया है. नोकिया और माइक्रोसाफ्ट ने मिलकर यह फोन सस्‍ते और उच्‍च हाईएंड सेगमेंट को ध्‍यान में रख कर लांच किया है्. लूमिया सीरीज के इन फोनों में 5,299 रुपये की कीमत के साथ लूमिया 730, 28,990 रुपये में लूमिया 830 और 38, 649 रुपये के प्राइस टैग के साथ लूमिया 930 लांच किया है.

नोकिया इंडिया सेल्‍स के मैनेजिंग डाइरेक्‍टर अजय मेहता ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट द्वारा लांच किये जा रहे लूमिया सीर‍ीज के दोनों फोन सस्‍ते होने के साथ ये अन्‍य महंगे फोनों की तरह ही फीचरों के साथ हैं. उन्‍होंने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस जैसे स्‍काइप, वननेट और कॉर्टाना जैसे एप्‍प लूमिया के इन मिड रेंज फोन में उपलब्‍ध हैं.

नोकिया लूमिया 930
नोकिया लूमिया 930 में प्‍योरव्‍यू के लिए ZEISS ऑप्‍टिक्‍स के साथ 20 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा है जो ढडवांस रिच रिकार्डिंग के लिए खासतौर पर बनायी गयी है. इसमें 2.2 गीगाहर्ट् स्‍नैपड्रैगन क्‍वाड कोर प्रोसेसर लगा है है जो 32 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ उपलब्‍ध है. फोन का स्लिम लूक इसे अन्‍य लूमिया सीरीज के फोन से अलग करता है.
नोक‍िया लूमिया 830
वहीं नोकिया लूमिया 830 पांच इंच के डिस्‍प्‍ले के साथ है्. इसमें 2,200 एउएच की बैटरी लगी है्. लूमिया 830 विडोज 8.1 सपोर्ट करता है. क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 400 1.2 क्‍वाड कोर प्रोसेसर पर काम करता है. फोन में 1 जीबी रैम के साथ 16 जीबी तक की इंटरनल स्‍टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्‍यम से 128 जीबी तक बढाया जा सकता है्. फोन का फ्रंट और रीयर कैमरा 0.9 और 10 मेगापिक्‍सल के साथ है जो ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ है्.
नोकिया लूमिया 730
नोकिया लूमिया 730 सस्‍ते स्‍मार्ट फोन में बेहतरीन फीचर्स के साथ उपलब्‍ध है्. यह फोन ड्यूइल सिम सपोर्ट करता है. फोन का प्राइमरी कैमरा 6.7 मेगापिक्‍सल के साथ है. लूमिया सीरीज के इस सस्‍ते स्‍मार्टफाने का डिस्‍प्‍ले 4.7 इंच का ओएल इडी के सासथ है जो करीब 16 मिलियन रंगों को सपोर्ट करता है. इस फोन में क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 400 प्रसेसर के सासथ है. यह विंडोज के 8.1 ऑपरेटिंग सिस्‍टम को काम करता है. 1जीबी रैम के साथ इसकी इंटरनल स्‍टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढाया जा सकता है.