dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली : इलेक्ट्रानिक सामान बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी इलेक्ट्रानिक्स ने अपनी एल श्रृंखला के तहत स्मार्टफोन बेलो आज लांच कर दिया है. इसकी कीमत यहां 18,500 रुपये है.
कंपनी ने बयान में कहा कि एलजी एल बेलो सस्ता लेकिन जी3 हैंडसेट का एक बेहतर विकल्प है. हैंडसेट में 5 ईंच आईपीएस डिसप्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वैड कोर प्रोसेसर लगा है. इसमें एक जीबी रैम तथा 8जीबी ‘इंटरनल मेमोरी’ है.