dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली: अमेजन कंपनी ने अपने स्मार्टफोन ‘फायर फोन’ का दाम दो माह में ही घटाकर 198 डॉलर से 99 सेंट (60 रुपये) कर दिया है.
ई-कामर्स कंपनी यह फोन दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के साथ अनुबंध के तहत ग्राहकों को बेचती है.कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 32 जीबी संस्करण वाला यह फोन अब मात्र 99 सेंट में दो सालों के लिए उपलब्ध होगा.
इसमें से एक साल के लिए प्रीमियम सदस्यता और अन्य क्लाउड सेवाओं पर वायरस सेवा उपलब्ध कराएगी.उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन और जर्मनी के उपभोक्ताओं को यह फोन एक तरह से मुफ्त प्राप्त हो जाता है यह फोन वहां एक यूरो में उपलब्ध है.