dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
बेंगलुरु : महिंद्रा समूह की महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने नयी कॉरपोरेट ब्रांड पहचान, नया लोगो और नयी टैगलाइन पेश की है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रौद्योगिकी समाधान में अग्रणी बनने की वैश्विक महत्वाकांक्षा को पाने के लिए ब्रांड को नया स्वरूप दिया गया है.
कंपनी ने कहा, वाहन तथा हार्डवेयर समाधान एमई ब्रांड के तहत तथा सॉफ्टवेयर समाधान एनईएमओ ब्रांड के तहत पेश किये जायेंगे. कंपनी की नयी टैगलाइन ‘स्पार्क दी न्यू’ होगी.