हांगकांगः एपल ने चीन की चेतावनी के बाद हांगकांग के प्रदर्शनकारियों द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे एक परिवहन संबंधी एप को बृहस्पतिवार को हटा दिया. डेवलपरों ने इसकी जानकारी दी.
विवादित एप हांगकांगमैप डॉट लाइव के डेवलपरों के अनुसार एपल ने कहा, आपके एप का इस्तेमाल इस तरीके से किया जा रहा है जो कानून लागू करने वाली एजेंसियों और हांगकांग के रहवासियों के लिये खतरनाक है.
उल्लेखनीय है कि चीन की सरकारी मीडिया ने बुधवार को एपल पर आरोप लगाया था कि कंपनी हांगकांग के प्रदर्शनकारियों की मदद कर रही है.