dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
दुपहिया वाहन कंपनी टीवीएस मोटर ने अपनी बाइक रेडियोन का नया संस्करण बुधवार को बाजार में पेश किया, जिसकी शुरुआती कीमत 54,665 रुपये है.
कंपनी के विपणन प्रमुख (कम्यूटर मोटरसाइकल्स) पीयूष सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि एक साल में कंपनी देश भर में दो लाख रेडियोन बाइक बेच चुकी है.
इस बाइक को लेकर ग्राहकों की रुचि को देखते हुए इसका विशेष संस्करण ‘कम्यूटर आफ द ईयर सेलिब्रेशन एडिशन’ पेश किया गया है. उन्होंने बताया कि विशेष संस्करण में कई नये फीचर जोड़े गए हैं.
इसके दो प्रारूप होंगे जिनकी कीमतें क्रमश: 54,665 रुपये व 56,765 रुपये रहेंगी. एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि वाहन क्षेत्र में कथित मंदी का कंपनी की योजना पर कोई असर नहीं है.
उसे आगामी त्योहारी सीजन में ‘बंपर’ बिक्री की उम्मीद है. कंपनी की रेडियोन बाइक में 110 सीसी का इंजन है.