dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली : टाटा मोटर्स ने अपनी एसयूवी नेक्सॉन का दूसरा विशेष संस्करण पेश किया है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि नेक्सॉन मॉडल की एक लाख इकाई बिकने के मौके पर उसने यह विशेष संस्करण पेश किया है.
नेक्सॉन क्राज (Nexon Kraz) के मैनुअल मॉडल की दिल्ली के शोरूम में कीमत 7.57 लाख रुपये और स्वचालित मॉडल (Nexon Kraz AMT price) की कीमत 8.17 लाख रुपये से शुरू होती है.
कंपनी के यात्री वाहन कारोबार के विपणन प्रमुख विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि यह नेक्सॉन का दूसरा सीमित संस्करण है. कंपनी पिछले साल भी क्राज का विशेष संस्करण पेश कर चुकी है. इस संस्करण में कार के बाहरी और आंतरिक साज-सज्जा पर विशेष ध्यान दिया गया है.