LG ने भारत में W सीरीज के तीन नये स्मार्टफोन्स – W10, W30 और W30 Pro को लॉन्च किया है.

इन स्मार्टफोन्स में W10 की कीमत कंपनी ने 8,999 रुपये रखी है, वहीं और W30 मॉडल 9,999 रुपये में मिलेगा. W10 और W30 की सेल 3 जुलाई से शुरू होगी.

ग्राहक इन्हें Amazon इंडिया की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. वहीं, W30 Pro की बिक्री और कीमत से जुड़ी जानकारी बाद में दी जाएगी.

LG के ये तीनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं और सिंगल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आये हैं.

भारतीय मार्केट में LG के इन स्मार्टफोन का मुकाबला रियलमी, शाओमी, सैमसंग और आसुस के बजट स्मार्टफोन्स से होगा.

LG W10 के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 6.19 इंच
  • प्रोसेसर – मीडियाटेक हीलियो पी22
  • ओएस – एंड्रॉयड 9.0 Pie
  • फ्रंट कैमरा – 8 MP
  • रियर कैमरा – 13 + 5 MP
  • रैम – 3 GB
  • स्टोरेज – 32 GB
  • बैटरी – 4000mAh

LG W30 के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 6.26 इंच
  • रिजॉल्यूशन – 720
  • प्रोसेसर – मीडियाटेक हीलियो पी22
  • ओएस – एंड्रॉयड 9.0 Pie
  • फ्रंट कैमरा – 16 MP
  • रियर कैमरा – 13 + 12 + 2 MP
  • रैम – 3 GB
  • स्टोरेज – 32 GB
  • बैटरी – 4000mAh

LG W30 Pro के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 6.22 इंच
  • रिजॉल्यूशन – 720
  • प्रोसेसर – क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632
  • ओएस – एंड्रॉयड 9.0 Pie
  • फ्रंट कैमरा – 16 MP
  • रियर कैमरा – 13 + 12 + 2 MP
  • रैम – 3 GB
  • स्टोरेज – 32 GB
  • बैटरी – 4000mAh