dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
चीन की कंपनी वीवो ने अपने स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी अपनेहैंडसेट्स के लिए 120W सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी ला रही है.
कंपनी का दावा है कि उसकी 120 वाट चार्जिंग टेक्नोलॉजी 4000 mAh बैटरी वाले फोन को सिर्फ 13 मिनट में फुल चार्ज कर सकती है.
वीवो का दावा है कि नयी टेक्नोलॉजी को 4,000 mAh की बैटरी को 50 फीसदी चार्ज करने में केवल 5 मिनट लगते हैं. ऐसे में वीवो की 120W सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी मौजूदा समय में स्मार्टफोन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चार्जिंग पावर और सबसे तेज चार्जिंग कैपसिटी वाली टेक्नोलॉजी है.
शाओमी की टेक्नोलॉजी के मुकाबले वीवो की 120W सुपर फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी कम समय में उसी साइज की बैटरी को चार्ज कर देगी. कंपनी इस साल के आखिर में अपने नये फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 120W सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी ला सकती है.
इसके साथ ही, वीवो ने कन्फर्म किया है कि वह मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) शंघाई 2019 में अपने पहले 5G फोन की भी घोषणा करेगी.
मालूम हो कि इसी साल मार्च में वीवो ने अपनी 100W सुपर चार्ज टर्बो टेक्नोलॉजी पेश की थी. इसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 4000 mAh की बैटरी को सिर्फ 17 मिनट में फुल चार्ज कर देगी.