dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली:मोटोरोला ने भारत में मोटो इ, मोटो जी और मोटो एक्स के लिए गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड 4.4.4 अपडेट जारी करने का एलान कर दिया है. मोटोरोला ने ट्वीट करके कहा, हमने मोटो इ, मोटो जी और मोटो एक्स के लिए एंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट का अपडेट इस हफ्ते देना शुरू कर दिया है.
आपके मोटो पर जल्द ही अपडेट पहुंच जाएगा!
चूंकि अपडेट कई चरणों में जारी किया जाता है, इसलिए हर किसी को यह अपडेट तुरंत नहीं मिलेगा, लेकिन कुछ दिनों में यह सबको मिल जायेगा. मोटोरोला ने भारत में किसी फोन को एंड्रॉयड 4.4.3 किटकैट का अपडेट नहीं दिया है इसलिए ये फोन्स एंड्रॉयड 4.4.2 से एंड्रॉयड 4.4.4 पर सीधे अपडेट होंगे. अलग-अलग स्मार्टफोन्स पर अपडेट का साइज 50-75 एमबी तक हो सकता है.