Hyundai के ग्राहकों को अब घर बैठे मिलेगी कार सर्विस

अगर आपके पास भी ह्युंडई (Hyundai) की कार है तो यह खबर आपके लिए है. Hyundai Motors ने भारत में डोर स्टेप कार सर्विस कीशुरुआत की है. ग्राहकों को बेहतर ऑफ्टर सेल सर्विस उपलब्ध कराने के लिए कंपनी ने यह सर्विस प्रोग्राम शुरू किया है. इस सर्विस से भारत के 475 शहरों में Hyundai कस्टमर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2019 9:05 PM
an image

अगर आपके पास भी ह्युंडई (Hyundai) की कार है तो यह खबर आपके लिए है. Hyundai Motors ने भारत में डोर स्टेप कार सर्विस कीशुरुआत की है.

ग्राहकों को बेहतर ऑफ्टर सेल सर्विस उपलब्ध कराने के लिए कंपनी ने यह सर्विस प्रोग्राम शुरू किया है. इस सर्विस से भारत के 475 शहरों में Hyundai कस्टमर्स को डोर स्टेप कार सर्विस मिल सकेगी.

कंपनी की आफ्टर सेल्स सर्विस भारत में सबसे बेहतर कार सर्विस में से एक मानी जाती है. साल 2017-18 में जेडी पावर के एक सर्वे में आफ्टर सेल्स कस्टमर सेटिस्फैक्शन में कंपनी अव्वल रही थी.

कंपनी ने अपनी इस नयी डोर स्टेप सर्विस के लिए 500 टू व्हीलर्स तैनात किये हैं, जो घर जाकर कस्टमर की जरूरतों के बारे में जानकारी लेंगेऔर Hyundai कार से जुड़ी दिक्कतदूरकरेंगे.

Exit mobile version