Royal Enfield बुलेट वालों के लिए एक जरूरी खबर, पढ़ें

नयी दिल्ली : आयशर मोटर्स की दोपहिया वाहन इकाई रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री दिसंबर में 13 प्रतिशत घटकर 58,278 मोटरसाइकिल रही. दिसंबर 2017 में कंपनी ने 66,968 मोटरसाइकिलें बेची थीं. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में जानकारी दी कि समीक्षावधि में उसकी घरेलू बिक्री 14 प्रतिशत घटकर 56,026 वाहन रही है जो पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2019 7:06 PM
an image

नयी दिल्ली : आयशर मोटर्स की दोपहिया वाहन इकाई रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री दिसंबर में 13 प्रतिशत घटकर 58,278 मोटरसाइकिल रही. दिसंबर 2017 में कंपनी ने 66,968 मोटरसाइकिलें बेची थीं.

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में जानकारी दी कि समीक्षावधि में उसकी घरेलू बिक्री 14 प्रतिशत घटकर 56,026 वाहन रही है जो पिछले साल इसी माह में 65,367 वाहन थी. हालांकि इस दौरान उसकी वैश्विक बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 2,252 वाहन रही जो पिछले साल 1,601 वाहन थी.

Exit mobile version