dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली : देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने प्लेटिना 110 का नया संस्करण पेश किया है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 49,197 रुपये है.
नयी प्लेटिना में एंडी-स्किड ब्रेकिंग प्रणाली और ट्यूबलेस टायर समेत कई फीचर्स दिये गये हैं. बजाज आटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल कारोबार) एरिक वास ने बयान में कहा, प्लेटिना 110 से 100 सीसी की बाइक की चाह रखने वाले उपभोक्ताओं को प्रीमियम विकल्प मिलेगा.
इस श्रेणी में मौजूदा प्लेटिना 100 ईएस पहले ही बेहद सफल साबित हुई है. सभी तरह की सड़कों पर झटकों को सहने के लिए इसमें स्प्रिंग ऑन स्प्रिंग सस्पेंशन के साथ नाइट्रॉक्स दिया गया है.