dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली : एचएमडी ग्लोबल ने शुक्रवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 7.1 लॉन्च कर दिया. नये नोकिया 7.1 की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मौजूद प्योरव्यू डिस्प्ले और 2 रियर कैमरे. नोकिया का यह फोन 6000-सीरीज एल्युमिनियम क्वालिटी शीट से बना है.
मिड-बजट स्मार्टफोन नोकिया 7.1 ग्राहकों को 19,999 रुपये में मिलेगी. नोकिया का यह नया स्मार्टफोन 7 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. फोन की बिक्री Nokia.com के अलावा देशभर के रिटेल स्टोर्स पर होगी. फोन ग्लॉस मिडनाइट ब्लू और ग्लॉस स्टील कलर में आता है.
मालूम हो कि एचएमडी ग्लोबल दुबई में 5 दिसंबर और भारत में 6 दिसंबर को एक इवेंट आयोजित कर रही है. ऐसी चर्चा है कि इस इवेंट में कंपनी की ओर से Nokia 8.1, Nokia 2.1 और Nokia 9 स्मार्टफोन्स लॉन्च किये जा सकते हैं.
Nokia 7.1आकर्षक लॉन्च ऑफर्स के साथ आ रहा है. इसके लिए नोकिया ने एयरटेल के साथ साझेदारी की है. इसके तहत फोन खरीदने पर एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों को 1 टीबी 4जी डेटा मिलेगा, जिसके लिए कम से कम 199 रुपये का रिचार्ज कराना होगा.
वहीं, एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों को 120 जीबी अतिरिक्त डेटा और तीन महीने का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन व अमेजन प्राइम मेंबरशिप भी मिलेगी. इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिये ईएमआई पर फोन लेने पर 10 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा.
नोकिया 7.1 के स्पेसिफिकेशन्स
- 5.84 इंच फुल एचडी+ प्योरव्यू डिस्प्ले
- आस्पेक्ट रेशियो 19:9
- प्योरव्यू डिस्प्ले स्क्रीन टेक्नोलॉजी
- एंड्रॉयड वन प्रोग्राम, एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर
- 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
- 12 MP प्राइमरी और 5 MP सेकेंडरी सेंसर
- सेल्फी और वीडियो के लिए 8 MP सेल्फी कैमरा
- जाइस ऑप्टिकस, कैमरा ईआईएस, बोथी और गूगल लेंस जैसे फीचर्स
- यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
- 3060mAh की बैटरी
- कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.0, 4जी एलटीई और एनएफसी जैसे फीचर्स