dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले महीने लग्जरी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) वाई400 बाजार में उतारेगी.
कंपनी ने कहा कि महाराष्ट्र के चाकन स्थित संयंत्र में निर्मित इस एसयूवी को 19 नवंबर 2018 को बाजार में उतारा जाएगा.
कंपनी के अध्यक्ष (वाहन खंड) राजन वढेरा ने कहा कि यह वाहन उसके एसयूवी पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा.