सैमसंग इंडिया ने अपने गैलेक्सी J6 हैंडसेट की कीमत कम कर दी है. इस स्मार्टफोन के 3GB रैम/ 32GB स्टेरेज और 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वाले दोनों वेरिएंट्स की कीमत में कटौती की गयी है.

3GB रैम वेरिएंट की बिक्री अब 13,990 रुपये की जगह 12,490 रुपये में होगी. वहीं, 4GB रैम वेरिएंट 13,990 रुपये में खरीदाजा सकेगा.

मालूम हो कि इस साल मई में यह वेरिएंट 16,490 रुपये में लॉन्च किया गया था. कीमतों में कटौती की जानकारी मुंबईस्थित रिटेलर महेश टेलीकॉम के हवाले से मिली है.

दरअसल,सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन की कीमत में यह कटौती भारतीय हैंडसेट मार्केट में Xiaomi, Honor, Oppo जैसी कंपनियों के बजट स्मार्टफोन से मुकाबला करने के लिए की है.

Galaxy J6 के फीचर्स

  • 5.6 इंच HD+ सुपर AMOLED इनफिनिटी डिस्प्ले
  • 18.5:9 का ऐस्पेक्ट रेश्यो
  • एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड सैमसंग एक्सपीरियंस
  • Exynos 7870 प्रोसेसर
  • 3GB और 4GB रैम
  • 32GB और 64GB
  • 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
  • 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  • दोनों तरफ के कैमरे के साथ LED फ्लैश
  • 3000mAh की बैटरी

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE , Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और एक 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है.