dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली : एकीकृत भुगतान मंच (यूपीआई) के जरिये मासिक ऑनलाइन लेन-देन सितंबर महीने में मासिक आधार पर 30 फीसदी से अधिक बढ़कर 40.58 करोड़ पहुंच गया. मूल्य के हिसाब से यह 59,835 करोड़ रुपये रहा. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के आंकड़े के अनुसार, इससे पिछले महीने अगस्त में कुल 54,212.26 करोड़ रुपये मूल्य के 31.20 करोड़ यूपीआई लेने-देन हुए थे.
इसे भी पढ़ें : एनपीसीआई ने भीम एप्प को बताया अभेद्य, 1.91 करोड़ से अधिक बार किया जा चुका है डाउनलोड
सरकार समर्थित भीम यूपीआई के जरिये 7,064.86 करोड़ रुपये मूल्य के 1.63 करोड़ लेन-देन हुए. इससे पूर्व महीने में 6,872.57 करोड़ रुपये मूल्य के 1.65 करोड़ लेन-देन हुए थे. एनपीसीआई के आंकड़े के अनुसार, यूपीआई से अब 120 से अधिक बैंक जुड़े हैं. एनपीसीआई द्वारा शुरू यूपीआई लाभार्थी के बैंक खातों का ब्योरा साझा किये बिना दो बैंक खातों के बीच कोष अंतरण को सुगम बनाता है. अगस्त के अंत तक 3.16 करोड़ से अधिक भीम एप एंड्रायड और करीब 16.3 लाख आईओएस प्लेटफार्म पर डाउनलोड किये गये.
एक बयान में अलीबाबा और साफ्टबैंक समर्थित पेटीएम ने दावा किया है कि सितंबर में उसने 13.7 करोड़ से अधिक यूपीआई लेन-देन पंजीकृत किये. पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक एबॉट ने कहा कि हमारा देश हर दिन के लेन-देन के लिए डिजिटल भुगतान को अपना रहा है. पेटीएम ने ऐसी व्यवस्था की है, जिससे उपयोगकर्ता मोबाइल रिचार्ज बिजली बिल आदि जैसी सेवाओं के लिए भुगतान कर सकते हैं.