dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली : वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने सोमवार को कहा कि इस साल सितंबर महीने में उसकी कुल बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 5,02,009 इकाइयों पर पहुंच गयी। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने कुल 4,28,752 वाहन बेचे थे. कंपनी ने जारी बयान में कहा कि आलोच्य महीने में उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल की 2,81,779 इकाइयों की तुलना में 11 प्रतिशत बढ़कर 3,11,503 इकाइयों पर पहुंच गयी.
इस दौरान घरेलू बाजार में मोटरसाइकिलों की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 2,73,029 इकाइयों पर पहुंच गयी। व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 34,361 इकाइयों से बढ़कर 38,474 इकाइयों पर रही। कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसने 1,90,506 वाहन निर्यात किये. यह पिछले साल के सितंबर की 1,46,973 इकाइयों की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है.