रॉयल एनफील्ड की दो मोटरसाइकिल जल्द होगी लांच

नयी दिल्ली/सांता क्रूज : मोटरसाइकिल बनाने वाली प्रमुख कंपनी रॉयल एनफील्ड ने बुधवार को दो नयी मोटरसाइकिल कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर आईएनटी 650 के वैश्विक लॉन्च की घोषणा की. इनकी कीमत 5,799 डॉलर (करीब 4,21,558 रुपये) और 6,749 डॉलर (करीब 4,90,618 रुपये) के बीच है . कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ लाल नेकहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2018 3:41 PM
an image

नयी दिल्ली/सांता क्रूज : मोटरसाइकिल बनाने वाली प्रमुख कंपनी रॉयल एनफील्ड ने बुधवार को दो नयी मोटरसाइकिल कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर आईएनटी 650 के वैश्विक लॉन्च की घोषणा की. इनकी कीमत 5,799 डॉलर (करीब 4,21,558 रुपये) और 6,749 डॉलर (करीब 4,90,618 रुपये) के बीच है .

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ लाल नेकहा, ‘‘ रॉयल एनफील्ड की ओर से यह पहली मोटरसाइकिल हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए डिजाइन एवं विकसित किया गया है. यह रॉयल एनफील्ड के वैश्विक ब्रांड बनने की दिशा में पहला कदम है.” इन दोनों मोटरसाइकिल में ट्विन सिलेंडर हैं. इन्हें अगले साल से भारत समेत अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप के बाजार में बेचा जाएगा.
Exit mobile version