चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने नये ब्रांड पोको (Poco) के तहत भारत में नया प्रीमियम स्मार्टफोन पोको एफ1 (POCO F1) लांच कर दिया है. कंपनी ने नयी दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इस फ्लैगशिप डिवाइस से पर्दा उठाया.

Xiaomi Poco F1 को 6 जीबी रैम+64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 6 जीबी रैम+128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम+256 जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. पोको एफ1 एक मिड रेंज स्मार्टफोन है और कई फीचर्स से लैस है. इसे ‘मास्टर ऑफ स्पीड’ टैग से यूं ही नहीं पेश किया गया है.

अहम खासियतों की बात करें तो Xiaomi Poco F1 में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी, 6.18 इंच डिस्प्ले, दो रियर कैमरे और क्विक चार्ज सपोर्ट दिये गये हैं. एंड्रॉयड के 8.1 ओरियो पर चलनेवाले इस स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट बैक है. यह रोसो रेड, स्टील ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक रंगों में उपलब्ध होगा.

Xiaomi Poco F1 के फीचर्स

डिस्प्ले – 6.18 इंच

रिजॉल्यूशन – 1080×2160 पिक्सल

प्रोसेसर – स्नैपड्रैगन 845 ऑक्टा-कोर

ओएस – एंड्रॉयड 8.1

रैम – 6/8 जीबी

स्टोरेज – 64/128/256 जीबी

फ्रंट कैमरा – 20 मेगापिक्सल

रियर कैमरा – 12 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल

बैटरी क्षमता – 4000 एमएएच

मार्केट में शाओमी पोको एफ1 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये में बेचा जाएगा. वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत 23,999 रुपये होगी. फोन का 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रुपये में बेचा जाएगा. इसके अलावा, Poco F1 का एक आर्मर्ड एडिशन भी पेश किया गया है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गयी है.

पोको एफ1 की बिक्री एक्सक्लुसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से होगी. पोको एफ1 को लेकर शाओमी की नजर कम कीमत में प्रीमियम स्मार्टफोन देने की है. शाओमी पोको एफ1 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिलेगा. शाओमी के इस फोन की टक्कर वनप्लस 6, वीवो नेक्स और आसुस जेनफोन 5जेड जैसे स्मार्टफोन से होगी.

फोन की पहली सेल 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से होगी. पहली सेल के लिए कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं. पहली सेल में हिस्सा लेने वाले ग्राहक अगर एचडीएफसी बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा, रिलायंस जियो की ओर से 6 टीबी डेटा दिया जाएगा.

रिटेल बॉक्स में एक सॉफ्टकवर मुफ्त मिलेगा. फोन के लिए 399 रुपये का अल्ट्रा-स्लिम कवर लाया गया है. केवलर फिनिश वाला आर्मर्ड केस 799 रुपये में बेचा जाएगा. भले ही यह नया सब-ब्रांड है, लेकिन पोको एफ1 की सर्विसिंग शाओमी के सर्विस सेंटर पर ही होगी.