dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली: खबर है कि इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनानेवाली दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग अपना नया बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी On8 (2018) इस हफ्ते भारत में लांच कर सकती है. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले इस हैंडसेट की कीमत भारत में 18,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है.
Galaxy On8 (2018) फ्लिपकार्ट एक्सक्लुसिव होगा. गैलेक्सी का यह नया स्मार्टफोन 6 इंच की एचडी सुपर एमोलेड स्क्रीन के साथ आयेगा. यह सैमसंग फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन की प्रोसेसर चिपसेट के साथ आयेगा. इसके अलावा फोन कंपनी का खास फीचर चैट ओवर वीडियो फीचर भी मिलेगा.
यहां मालूम हो कि 9 अगस्त को सैमसंग का एक इवेंट होने वाला है, जिसमें गैलेक्सी नोट 9 को लांच किया जाएगा और उससे पहले फोन की कीमत लीक हो गयी है.
सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट 9 का प्रमोशनल पोस्टर लीक हुआ है और इसी पोस्टर से फोन की कीमत का भी खुलासा हुआ है. सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की कीमत लगभग 64,555 रुपये है. वहीं इसके 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमतलगभग 83,416 रुपये होगी.
रिपोर्ट्स की मानें, तो 18000 रुपये की कीमत वाले नए सैमसंग डिवाइस की बाजार में शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो, ओपो F7, वीवो V9 जैसे स्मार्टफोन से कड़ी टक्कर होगी.