dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
स्मार्टफोन बनानेवाली चीन की कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y71i को लांच कर दिया है.
Vivo Y71i इसी साल अप्रैल में लांच हुए Vivo Y71 का सस्ता वेरिएंट है. वीवो Y71 की कीमत 10,990 रुपये है, वहीं वीवो Y71i की कीमत 8,990 रुपये है. इस फोन की उपलब्धता के बारे में मुंबई के मशहूर रिटेलर महेश टेलीकॉम ने जानकारी दी है.
Vivo Y71i के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 5.99 इंच (720×1440 पिक्सल) फुल व्यू डिस्प्ले, ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9, एंड्रॉयड ओरियो 8.1 आधारित फनटच 4.0 ओएस मिलेगा.
फोन में डुअल सिम सपोर्ट, 1.4GHz का क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी की स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा.
स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें, तो इसमें एचडीआर मोड के साथ f/1.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिसका अपर्चर f/2.2 है.
फ्रंट कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड ब्यूटी फीचर मिलेगा. फोन में 3,285mAh की बैटरी दी गयी है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 4G एलटीई, जीपीएस और 3.5एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है.
यहां यह जानना गौरतलब है कि वीवो के नये पॉप अप कैमरे वाले प्रीमियम फोन वीवो नेक्स एस की लांचिंग भारत में 19 जुलाई को होने वाली है और उससे ठीक पहले फोन की कीमत लीक हो गयी है. वीवो नेक्स एस की बिक्री भारत में अमेजन से होगी और अमेजन की साइट से ही कीमत का खुलासा हुआ है.