नयी दिल्ली : लेनोवो ने अपना मोस्ट अवेटेड बेजेल लेस स्मार्टफोन Lenovo Z5 को घरेलू बाजार चीन में लांच कर दिया है. फोन की लांचिंग बीजिंग में आयोजित एक इवेंट में हुई.

लेनोवो Z5 एल्युमिनियम बिल्ट और ग्लास बैक बॉडी के साथ आता है. लेनोवो का कहना है कि लेनोवो Z5 के नीचे की ओर दिये गए बेजल 7.69mm हैं, जो शाओमी Mi8 के बेजल से 0.7mm पतला है. इसमें आईफोन X जैसा नॉच दिया गया है.

Lenovo Z5 के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 6.20 इंच
  • रिजॉल्यूशन – 1080×2246 पिक्सल
  • प्रोसेसर – ऑक्टा कोर
  • ओएस – एंड्रॉयड 8.1
  • फ्रंट कैमरा – 8MP
  • रैम – 6GB
  • स्टोरेज – 64GB/128GB
  • रियर कैमरा – 16MP
  • बैटरी क्षमता – 3300mAh
  • वजन – 165 ग्राम
  • डाइमेंशन – 153×75.65×7.85mm
  • एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर
  • कनेक्टिविटी : 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी

यह हैंडसेट ब्लैक, ब्लू और अॉरोरा कलर में पेश किया गया है. बात करें कीमत की, तो चीन के बाजारों में पेश लेनोवो Z5 की कीमत 1299 युआन (लगभग 13,700 रुपये) से शुरू होती है.

6.2 इंच नॉच डिस्प्ले वाले Lenovo Z5 स्मार्टफोन को 19:9 के एेस्पेक्ट रेशियो में उतारा गया है. कंपनी का दावा है कि इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90% है.

इस हैंडसेट का कैमरा एआई इंटीग्रेशन के साथ आता है. फोन के बैक पर सर्कुलर फिंगरप्रिंट सेंसर है. इसमें 3,300mAh की बैटरी है, जो नॉन रिमूवेबल है. यह 18W चार्जिंग इनपुट सपोर्ट करता है.

Lenovo Z5 64जीबी और 128जीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है. फोन के रियर पर f/2.0 अपर्चर के साथ 16MP + 8MP का ड्यूल कैमरा सेटअप है. इससे आप 4K रिजॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.