Vivo Y83 लांच : फेस अनलॉक और नॉच डिस्प्ले वाला सस्ता स्मार्टफोन…!
नयी दिल्ली : स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो Y83 को भारत में लांच कर दिया है. कंपनी ने फोन की कीमत 14, 990 रुपये रखी है. इस नये मिड रेंज बजट स्मार्टफोन में iPhone X जैसा ही डिस्प्ले नॉच दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते चीन […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2018_6largeimg01_Jun_2018_201218786.jpg)
नयी दिल्ली : स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो Y83 को भारत में लांच कर दिया है. कंपनी ने फोन की कीमत 14, 990 रुपये रखी है. इस नये मिड रेंज बजट स्मार्टफोन में iPhone X जैसा ही डिस्प्ले नॉच दिया गया है.
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते चीन में लांच किया था. जहां चीन में कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन ऑरोरा व्हाइट, पोलर ब्लैक और चार्म रेड में लांच किया था, वहीं भारत में यह ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. यह स्मार्टफोन ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध है.
कंपनी का दावा है कि इसका फ्रंट कैमरा AI ब्यूटी फीचर्स के साथ आता है, जिसकी मदद से यूजर अपना फोन भी अनलॉक कर सकता है.
डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुविधा दी गयी है. कंपनी का कहना है कि फोन हल्के बेजल्स के साथ आता है. फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसरभी दिया गया है.
Vivo Y83 मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ लांच होने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है. वहीं, Oppo Realme1 मीडियाटेक हीलियो पी60 के साथ लांच होनेवाला पहला स्मार्टफोन है.
कहना गलत नहीं होगा कि Vivo Y83 स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला Oppo Realme1 से हो सकता है. मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सपोर्ट करता है.
Vivo Y83 स्मार्टफोन के फीचर्स
- 6.22 इंच का HD+ स्क्रीन
- 720×1520 पिक्सल रेजॉल्यूशन
- 19:9 का एेस्पेक्ट रेशियो
- एंड्रॉयड 8.1 बेस्ड UI फनटच ओएस
- 2GHz ऑक्टा कोर मीडियाटेक प्रोसेसर
- 4GB रैम, 32GB की इंटरनल स्टोरेज
- 13MP का रियर कैमरा
- 8MP का फ्रंट कैमरा
- 3,260mAh की बैटरी
- 4जी VoLTE, वाई-फाई 8, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस कनेक्टिविटी
मालूम हो कि हाल ही में वीवो ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन X21 भारत में लांच किया है, जिसकी कीमत 35, 990 रुपये रखी गयी है. इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट की भी सुविधा दी गयी है.
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है, जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 660 प्रोसेसर है. डिवाइस 6GB के रैम के साथ आता है, जिसमें 128GB का इंटरनल स्टोरेज हैऔर इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें –
8GB रैम, 20MP सेल्फी कैमरा के साथ Xiaomi Mi 8 लांच, जानें सारी खूबियां
NOKIA के 3 नये बजट स्मार्टफोन लांच, यहां जानें सारी खूबियां
Vivo X21 भारत में लांच, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला पहला स्मार्टफोन