dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली : भारतीय कार बाजार में एक्सयूवी की मांग बढ़ रही है. महिंद्रा ऐंड महिंद्रा अपनी नई 2018 एक्सयूवी 500 फेसलिफ्ट आज लांच कर रही है. कार में ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कई बदलाव किये गये हैं. इसके पांच कैटेगिरी बाजार में होगे. इस गाड़ी में 7 लोग आराम से बैठ सकेंगे.
इसमें मैन्युएल और ऑटोमैटिक दोनों श्रेणी में रखा गया है. ग्राहक अपने जरूरत के आधार पर ले सकते हैं. इस गाड़ी का पावर बढ़ाया गया है. इसमें 2.2 लीटर mHawk टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा है जबकि पेट्रोल के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस गाड़ी के लुक पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसके फ्रंट और रियर लुक में भी बदलाव दिखेगा.
माना जा रहा है कि यह महिंद्रा की सबसे आरामदायक और लग्जूरिअस गाड़ी हागी. गाड़ी के लुक के अलावा इसके इंटरियर पर भी विशेष ध्यान दिया गया है सॉफ्ट टच डैशबोर्ड से लेकर डायमंड सिलाई पैटर्न दिया गया है जो कमाल का है.इस गाड़ी के फीचर्स में भी सुधार किया गया है. इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो पहले से ज्यादा जानकारियां देगा.
इतनी सारी नयी सुविधाएं और लुक के साथ बदलाव के बाद इसकी कीमत में भी बढोत्तरी संभव है.इस एक्सयूवी का मुकाबला बाजार में मौजूद कई गाड़ियों से होगा जिसमें सबसे अहम मुकाबला जीप कंपस से है. इसके अलावा ह्यूंदै ट्यूसॉन, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टाटा हेक्सा जैसी गाड़ियों से भी इसे टक्कर लेनी होगी