भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स के लिए मोटोरोला खास तोहफा लेकर आया है. कंपनीके सबसे सफल G सीरीज के स्मार्टफोन मोटो G5s पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है.

मालूमहो कि मोटोरोला पहले मोबाइल फोन की 45वीं सालगिरह पर यह ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के तहत मोटो G5s के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को महज 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी बाजार में कीमत 14,999 रुपये है.

इस खास ऑफर की जानकारी मोटोरोला ने ट्वीट करके दी है. यह ऑफर 11 अप्रैल तक इस स्मार्टफोन की खरीद पर मिलेगा. अमेजन इंडिया से इस स्मार्टफोन की खरीदीपर 5000 रुपये की छूट मिलेगी.

गौरतलब है कि आगामी 19 अप्रैल को ब्राजील के साओ पॉलो में मोटोरोला के नये हैंडसेट्स – मोटो जी6, मोटो जी6 प्ले, मोटो जी6 प्लस लांच होने हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नये आनेवाले ये स्मार्टफोन्स मैक्स विजन, 18:9 डिस्प्ले, 3डी ग्लास ब्लैक डिजाइन सहित कई आकर्षक फीचर्स से लैस होंगे.

Moto G5s के फीचर्स

  • 5.2 इंच की स्क्रीन
  • 1080×1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन
  • जबरदस्त डुअल रियर कैमरा सेटअप
  • ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर
  • 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज
  • एंड्रॉयड नूगा 7.1 ओएस सपोर्ट
  • 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
  • 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा
  • 3000mAh की बैटरी और टर्बो चार्जर