चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो मोबाइल्स ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन ओप्पोएफ7 को भारत में लांच कर दिया है. मुंबई में आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने इस दमदार हैंडसेट से पर्दा उठाया.

ओप्पो का नया स्मार्टफोन पतले बेजल के साथ आता है और फ्रंट पैनल का डिजाइन आइफोन एक्स से इंस्पायर्ड है.

इस हैंडसेट के बड़े फीचर्स की बात करें, तो Oppo F7 में यूजर को 6.2 इंच का फुल स्क्रीन 2.0 डिस्प्ले, 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो मिलेगा. डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और फोन में ऐप इन ऐप मल्टी टास्किंग फीचर भी मौजूद है.

इस फोन में फ्रंट कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेल्फी और एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 भी दिया गया है. कैमरे में AR स्टिकर्स का भी सपोर्ट मिलेगा.

एंड्रॉयड ओरियो 8.1, मीडियाटेक ऑक्टाकोर हेलियो P60 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली G72MP3 GPU, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, स्क्रीन रिकॉर्डर जैसी तकनीकों से लैस इस फोन के 4GB / 64GB वेरिएंट की कीमत 21,990 रुपये और 6GB / 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 26,990 रुपये होगी.

ओप्पो एफ7 सोलर रेड, मूनलाइट सिल्वर रंग, डायमंड ब्लैक और सनराइज रेड कलर्स में उपलब्ध होगा. कंपनी ने स्पेशल एडिशन वेरिएंट भी लांच किया है. स्पेशल एडिशन वेरिएंट चुनिंदा ओप्पो स्टोर में ही मिलेंगे.

ओप्पो 2 अप्रैल को 24 घंटे की स्पेशल फ्लैश सेल आयोजित करने वाली है. इस दौरान ओप्पो एफ7 के 10,000 यूनिट देशभर में मौजूद 777 ओप्पो स्टोर में उपलब्ध होंगे.

पहली फ्लैश सेल में आइसीआइसीआइ बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. इसके साथ जियो की ओर से 1,200 रुपये का कैशबैक और 120 जीबी एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा. साथ ही, 1 साल के लिए फ्री में स्क्रीन रिप्लेसमेंट का भी ऑफर मिल रहा है.

Oppo F7 के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 6.20 इंच
  • रिजॉल्यूशन – 1080×2280 पिक्सल
  • एस्पेक्ट रेशियो – 19:9
  • प्रोसेसर – ऑक्टा-कोर
  • ओएस – एंड्रॉयड 8.1
  • फ्रंट कैमरा – 25MP
  • रियर कैमरा – 16MP
  • रैम – 6GB
  • स्टोरेज – 64GB
  • बैटरी – 3400mAh
  • डाइमेंशन – 156×75.3×7.8 mm
  • वजन – 158 gm