शाओमी रेडमी 5 की पहली सेल आज लगायी जा रही है. यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया और Mi.Com पर मंगलवार, 20 मार्च को दोपहर 12 बजे उपलब्ध होगा.

पिछले सप्ताह Xiaomi ने Redmi 5 के तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे थे. इनमें Redmi 5 के 2GB रैम और 16GB मॉडल की कीमत 7,999 रुपये है. वहीं, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है. इसके सबसे बड़े वेरिएंट 4GB रैम और 64GB मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है.

Xiaomi Redmi 5 के फीचर्स

  • 5.7 इंच एचडी+ एलसीडी डिसप्ले
  • 1440 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन
  • एस्पेक्ट रेशियो 18:9
  • Redmi 5 स्नैपड्रेगन 625 SoC
  • Adreno 506 GPU
  • एंड्राॅयड 7.1 नूगा MIUI 9
  • 12 MP रियर कैमरा
  • 5 MP फ्रंट कैमरा
  • 3,300mAh की बैटरी
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन में ब्लूटूथ 4.2, हाईब्रिड ड्यूल सिम/माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, वाई-फाई 802.11 b/g/n, माइक्रोयूएसबी पोर्ट और 3.5mm हैडफोन जैक

बात करें डिस्काउंट्स और ऑफर्स की, तो शाओमी रेडमी 5 को mi.com और अमेजन इंडिया से खरीदनेवाले उपभोक्ताओं को SBI क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदने पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसके साथ ही Kindle e-बुक्स पर भी डिस्काउंट मिलेगा.

यही नहीं, शाओमी और रिलायंस जियो द्वारा की गयी साझेदारी के बाद इस स्मार्टफोन पर इंस्टैंट कैशबैक ऑफर लिया जा सकता है. यूजर्स जियो के फुटबॉल ऑफर के तहत 2,200 रुपये के कैशबैक वाउचर मिलेंगे और 100GB डाटा मिलेगा.

अच्छी खबर यह है कि Xiaomi इंडिया ने पहले ही फ्लैश सेल में रेडमी 5 के 4 लाख से ज्यादा हैंडसेट उपलब्ध कराये जाने की जानकारी दी है. रेडमी 5 के अलावा, शाओमी आज मी टीवी 4ए के 32 इंच, 43 इंच स्मार्ट टीवी और 55 इंच वाले मी टीवी 4 की भी सेल आयोजित करेगी.