नयी दिल्‍ली : ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 13 से 15 मार्च तक स्‍मार्टफोन्‍स पर भारी डिस्‍काउंट दिया जा रहा है. कंपनी ने इस सेल का नाम ‘मोबाइल बोनांजा’ दिया है. सेल के तहत विभिन्‍न कंपनियों के स्‍मार्टफोन्‍स आसान किश्‍तों में उपलब्‍ध होंगे. क्रेडिट कार्ड और बजाज कार्ड धारी ग्राहक आसान किश्‍तों पर मोबाइल खरीद सकते हैं.

इसके साथ-साथ स्‍मार्टफोन्‍स की खरीद एसबीआई क्रेडिट कार्ड से करने पर ग्राहकों को 5 प्रतिशत का अतिरिक्‍त डिस्‍काउंट दिया जायेगा. इस सेल के दौरान कई कंपनियों के फ्लैस सेल भी लगेंगे. फ्लैस सेल में आने वाले स्‍मार्टफोन्‍स पर कंपनी ऑफर देगी.

इन स्‍मार्टफोन्‍स पर है डिस्‍काउंट

इस सेल के दौरान OPPO F3 (4 जीबी) मोबाइल 11,990 रुपये में खरीदी जा सकती है. इस स्‍मार्टफोन की कीमत 19,990 रुपये है. वहीं लेनोवो K8 Plus 7,999 रुपये में खरीदी जा सकती है. इसकी कीमत 10,999 रुपये है. इसके अलावा सैमसंग के विभिन्‍न मॉडल पर भारी छूट दी जा रही है.

सैमसंग ऑन नेक्‍स्‍ट, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है, सेल में यह स्‍मार्टफोन 9,499 रुपये में उपलब्‍ध है. जबकि Moto E4 Plus 8,999 रुपये में उपलब्‍ध है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है. 46,000 रुपये का Samsung Galaxy S7 (4GB) 22,990 रुपये में उपलब्‍ध है. Pixel 2 XL स्‍मार्टफोन 49,999 रुपये में ग्राहक खरीद सकते हैं. इस स्‍मार्टफोन की कीमत 73,000 रुपये है.

फ्लैश सेल में भी मिल रहीहै छूट

आपको बता दें कि 13 से 15 मार्च के बीच कई कंपनियों के स्‍मार्टफोन का फ्लैश सेल भी आ रहा है. 13 मार्च को दोपहर 12 बजे Honor 9 Lite का फ्लैश सेल है. इस सेल में यह स्‍मार्टफोन 13,499 रुपये में उपलब्‍ध है. 14 मार्च को Redmi Note 5/ 5 Pro का फ्लैश सेल है. यह फ्लैश सेल 12 बजे दोपहर में लगेगा. ये स्‍मार्टफोन्‍स 9,999 रुपये से शुरू हैं. 15 मार्च को दोपहर 12 बजे Redmi 5A का फ्लैश सेल है. सेल में यह स्‍मार्टफोन 5,999 रुपये से शुरू है.

न्‍यू लॉन्‍च स्‍मार्टफोन्‍स पर भी है डिस्‍काउंट

फ्लिपकार्ट के इस सेल में न्‍यू लॉन्‍च स्‍मार्टफोन्‍स पर भारी डिस्‍काउंट मिल रहा है. Nokia 6 (4GB) 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह स्‍मार्टफोन 18,499 रुपये का है. वहीं Moto X4 (6GB) 21,999 रुपये में ग्राहक खरीद सकते हैं. स्‍मार्टफोन्‍स की वास्‍तविक कीमत 24,999 रुपये है. सेल के दौरान Moto Z2 Force (6GB) स्‍मार्टफोन 34,998 रुपये में उपलब्‍ध है.

0% प्रोसेसिंग फी और 0% ब्‍याज पर भी ले सकते हैं फोन्‍स

फ्लिपकार्ट के मोबाइल बोनांजा सेल में विभिन्‍न कंपनियों के मोबाइल शून्‍य प्रोसेसिंग फी और शून्‍य ब्‍याज पर उपलब्‍ध है. ग्राहक किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड और बजाज ईएमआई कार्ड से बिना ब्‍याज के स्‍मार्टफोन्‍स खरीद सकते हैं. कोई भी स्‍मार्टफोन रेग्‍यूलर ईएमआई पर भी उपलब्‍ध है.