dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
इन दिनों स्मार्टफोन के बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्द्धा चल रही है. बाजार में अपने पांव जमाने के लिए कंपनियां ज्यादा से ज्यादा फीचर्स के साथ सस्ते स्मार्टफोन पेश कर रही हैं. इसी कोशिश में एक कंपनी ने इतनी कम कीमत पर डुअल कैमरा वाला 4जी स्मार्टफोन पेश किया है, जिसे जानकार आप हैरान हो जायेंगे.
जी हां, स्मार्टफोन बनानेवाली भारतीय कंपनी Swipe ने Elite Dual लांच किया है. डुअल रियर कैमरा सेटअप और 4जी वीओएलटीई सपोर्ट से लैस इस फोन में की कीमत मात्र 3,999 रुपये है, लेकिन आपकी जेब पर इसका खर्च केवल 1,799 रुपये आयेगा.
दरअसल, इस फोन के साथ जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. इसके लिए आपको जियो का सिम यूज करना होगा. इस फोन को खासतौर पर शॉप क्लूज से खरीदा जा सकता है.
Swipe Elite Dual के फीचर्स
- 5 इंच की FWVGA डिस्प्ले
- 1.3GHz का क्वॉडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर
- 1GB रैम और 8GB स्टोरेज, 32GB तक एक्सपैंडेबल
- डुअल कैमरा सेटअप
- रियर कैमरा 8MP + 2 MP
- फ्रंट कैमरा 5 MP, फ्लैश लाइट के साथ
- एंड्रॉयड नूगा 7.0
- बैटरी 3000mAh की
- कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, GPS, USB पोर्ट और हेडफोन जैक.