वाहन कंपनी Renault ने अपनी SUV Duster की कीमत में भारी कटौती की है. अब Duster पेट्रोल की शुरुआती कीमत 7.95 लीख रुपये है, वहीं Duster के डीजल वेरिएंट की कीमत 8.95 रुपये हो गयी है.Renault ने कई गाड़ियों की कीमत में कमी की है. सबसे ज्यादा कटौती टॉप वेरिएंट RXZ AWD डीजल मॉडल के लिए की गई है.

इस वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये तक कम कर दी गयी है. मारुति की Swift Dzire की तरह ही भारत में Renault की डस्टर सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शुमार है. कंपनी का कहना है कि इन कारों की मैन्यूफैक्चरिंग बड़े पैमाने पर भारत होती है. इसलिए इन कारों की कीमत में कमी की गयी है.

नयी कीमतों को लेकर रेनो इंडिया ऑपरेशन्स के कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित साहनी ने कहा, "रेनो ने क्विड में देश में बनाए गए 98 फीसदी उत्पादों का इस्तेमाल किया है. इससे सीधा ग्राहकों को फायदा पहुंचता है. कंपनी अब रेनो डस्टर से भी यही उम्मीद कर रही है कि नयी कीमतों और देसी उत्पादों की नीति को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिले"

वेरिएंट्स बचत

कीमत 2017 मॉडल कीमत 2018 मॉडल बचत
RXE पेट्रोल 8,50,925 रुपये 7,95,000 रुपये 55,925 रुपये
RXL पेट्रोल 9,30,816 रुपये 8,79,000 रुपये 51,816 रुपये
RXS CVT पेट्रोल 10,24,746 रुपये 9,95,000 रुपये 29,746 रुपये
Std 85 PS डीजल 9,45,663 रुपये 8,95,000 रुपये 50,663 रुपये
RXE 85 PS डीजल 9,65,560 रुपये 9,09,000 रुपये 56,560 रुपये
RXS 85 PS डीजल 10,74,034 रुपये 9,95,000 रुपये 79,034 रुपये
RXZ 85 PS डीजल 11,65,234 रुपये 10,89,000 रुपये 76,237 रुपये
RXZ 110 PS डीजल 12,49,276 रुपये 11,79,000 रुपये 70,976 रुपये
RXZ 110 PS AMT डीजल 13,09,970 रुपये 12,33,000 रुपये 76,970 रुपये