Nokia के ये स्मार्टफोन हुए इतने सस्ते, जानें ऑफर…!
एचएमडी ग्लोबल ने हाल ही में अपनी नोकिया फ्लैगशिप के तहत नोकिया 2 और नोकिया 3 स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में उतारे थे. लांचिंग के समय कंपनी ने नोकिया 3 की कीमत 9,499 रुपये है और नोकिया 2 हैंडसेट की कीमत 6,999 रुपये रखी थी. लेकिन अब ये हैंडसेट्स सस्ते हो गये हैं. नोकिया 3 और […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2018_2largeimg20_Feb_2018_161106219.jpg)
एचएमडी ग्लोबल ने हाल ही में अपनी नोकिया फ्लैगशिप के तहत नोकिया 2 और नोकिया 3 स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में उतारे थे. लांचिंग के समय कंपनी ने नोकिया 3 की कीमत 9,499 रुपये है और नोकिया 2 हैंडसेट की कीमत 6,999 रुपये रखी थी. लेकिन अब ये हैंडसेट्स सस्ते हो गये हैं.
नोकिया 3 और नोकिया 2 पर एयरटेल 2,000 रुपये का कैशबैक दे रही है. ऑफर के बाद इन हैंडसेट को 7,499 रुपये और 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
दरअसल, यह एक कैशबैक ऑफर है जो एयरटेल के ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ प्रोग्राम के तहत दिया गया है. एयरटेल ने अक्तूबर 2017 में यह खास प्रोग्राम पेश किया था. इसका मकसद यूजर्स को किफायती 4G स्मार्टफोन मुहैया कराना है.
यह है ऑफर
नोकिया 2 या नोकिया 3 खरीदनेवाले एयरटेल यूजर्स को 2,000 रुपये का कैशबैक 36 महीने में दो किश्तों में दिया जायेगा. कैशबैक के तहत यूजर्स को 18 महीने बाद पहले 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
इसके लिए शर्त यह है कि यूजर को अपने एयरटेल मोबाइल नंबर पर 3,500 रुपये का रीचार्ज कराना होगा. इसके बाद अगले 18 महीने में भी 3,500 रुपये का रीचार्ज कराना होगा.
36 महीने पूरे होने के बाद यूजर्स को बाकी बचे 1,500 रुपये का कैशबैक दिया जायेगा. दोनों डिवाइस एयरटेल के 169 रुपये में रोजाना 1GB 4G डाटा रिचार्ज और अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग के पैक के साथ मिलेंगे.
यहां यह जानना गौरतलब है कि रिलायंस के सस्ते जियोफोन के जवाब में एयरटेल सहित दूसरी टेलीकॉम कंपनियां हैंडसेट मेकर्स से मिलकर कॉम्बो ऑफर्स पेश कर रही हैं.