चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने भारत में दो नये स्मार्टफोन लांच किये हैं. इसका इंतजार लोगों को लंबे समय से था. रेडमी नोट 5 स्मार्टफोन नोट 4 का ही अपग्रेड वर्जन है, लेकिन रेडमी 5 प्रो को ऐपल आइफोन एक्स की तर्ज पर बनाया गया है.

रेडमी नोट 5 प्रो की टक्कर एचटीसी U11 प्लस जैसे फोन्स से होगी. रेडमी नोट 5 की टक्कर हॉनर 7X जैसे फोन्स से होगी.

दमदार स्पेसिफिकेशंस से लैस इन दोनों स्मार्टफोन्स को 22 फरवरी से Mi.com, Mi Home और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. कंपनी का कहना है कि जल्द ही इन फोन्स को ऑफलाइन भी खरीदा जा सकेगा.

इन दोनों स्मार्टफोन्स की खरीद पर जियो यूजर्स 2,200 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. इसके अलावा, जियो यूजर्स को हर रिचार्ज पर 100 फीसदी एक्स्ट्रा डेटा भी मिलेगा.

इन हैंडसेट्स की सबसे बड़ी खूबियों में 18:9 ऐस्पेक्ट रेशियो वाला 5.99 इंच का डिस्प्ले, सेल्फी लाइट मॉड्यूल और 4000 एमएएच की बैटरी शामिल है.

रेडमी नोट 5 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे हैं. बस, रेडमी नोट 5 प्रो में डुअल रियर कैमरा दिया गया है और इसके साथ फ्रंट कैमरा भी ज्यादा दमदार है.

आइए बारी-बारी से जानें इन दोनों स्मार्टफोन्स की खूबियों को –

Xiaomi Redmi Note 5

  • डिस्प्ले – 5.99 इंच फुल एचडी+
  • रेजॉल्यूशन – 1080×2160 पिक्सल
  • ऐस्पेक्ट रेशियो – 18:9
  • रैम – 3GB / 4GB
  • मेमोरी – 32GB / 64GB
  • एंड्रॉयड नूगा बेस्ड मीयूआई 9
  • प्रोसेसर – 1.8 GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड
  • फिंगरप्रिंट सेंसर रियर पैनल पर
  • रियर कैमरा – 12MP
  • फ्रंट कैमरा – 5MP
  • फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस और एलइडी फ्लैश मॉड्यूल
  • कनेक्टिविटी फीचर – हाइब्रिड सिम स्लॉट, 4G VoLTE, WiFi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रो-यूएसबी
  • बैटरी – 4000mAh फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ
  • डाइमेंशन – 158.5×75.45×8.05 mm
  • वजन – 180 gm
  • रंग – ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रोज गोल्ड
  • कीमत – 9,999 रुपये / 11,999 रुपये

Xiaomi Redmi Note 5 Pro

  • डिस्प्ले – 5.99 इंच फुल एचडी+
  • रेजॉल्यूशन – 1080×2160 पिक्सल
  • ऐस्पेक्ट रेशियो – 18:9
  • प्रोसेसर – 1.8 GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 636 एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड
  • रैम – 4GB / 6GB
  • मेमोरी – 64GB / 64GB
  • एंड्रॉयड नूगा बेस्ड मीयूआई 9
  • फ्रंट कैमरा – 20MP
  • रियर कैमरा – 12MP+5MP
  • फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर
  • कनेक्टिविटी फीचर – 4G VoLTE, WiFi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, माइक्रो-यूएसबी
  • बैटरी – 4000mAh
  • डाइमेंशन – 158.6×75.4×8.05 mm
  • वजन – 181 gm
  • रंग – ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रोज गोल्ड
  • कीमत – 13,999 रुपये / 16,999 रुपये