dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
ग्रेटर नोएडा : दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) ने आज स्पोर्ट्स बाइक वाईजेडएफ-आर3 पेश की। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.48 लाख रुपये रखी गयी है. डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) तकनीक से लैस नयी वाईजेडएफ-आर3 यामाहा के चुनिंदा अधिकृत डीलरों के पास उपलब्ध होगी.
बॉलिवुड कलाकार और कंपनी के ब्रांड एबेंसडर जॉन अब्राहम की मौजूदगी में ऑटो एक्सपो में नयी बाइक को पेश किया गया. यामाहा मोटर इंडिया समूह की कंपनियों के चेयरमैन मोतोफुमी शितारा ने कहा कि कंपनी की टीम ने नये मॉडल में डुअल चैनल एबीएस जोड़ने का काम किया है ताकि ग्राहकों को बेहतर सवारी अनुभव और अधिक उत्साह प्रदान किया जा सके. डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) तकनीकी फिसलन भरी सड़कों पर भरोसेमंद ब्रेकिंग की सुविधा प्रदान करती है। यामाहा की नयी बाइक में 4-स्ट्रोक, 321सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है