dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
सोल : वैज्ञानिकों ने रिचार्ज होने योग्य अत्यधिक लचीली लीथियम बैटरी का विकास कर लिया है, यह बैटरी एक्वस इलेक्ट्रोलाइट्स पर आधारित है.
इस तरह की बैटरी की जरूरत आने वाले समय में वियरेबल (पहनी जा सकने वाली) इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के लिए होगी. दुनियाभर में लचीले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लोगों को काफी आकर्षित कर रही हैं क्योंकि इनमें लचीलापन होता है.
इस तरह के डिवाइसों में लोगों की दिलचस्पी और मांग ने अत्यधिक लचीले और लंबे समय तक टिकने वाले इलेक्ट्रोड्स के विकास की मांग को बढ़ा दिया है.
इसके लिए दुनिया भर से कई तरीके सुझाये गये थे लेकिन इनमें से कोई भी मांग के अनुसार अत्यधिक लचीलेपन वाला इलेक्ट्रोड्स विकसित करने में सक्षम नहीं हो पाये.
दक्षिण कोरिया के उल्सान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने लचीले इलेक्ट्रोड्स बनाने के लिए प्रवाहकीय पॉलीमर कंपोजिट का उपयोग करके इस समस्या को सुलझा लिया.