dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
वाहन निर्माता कंपनी रेनॉल्ट इंडिया ने अपनी छोटी कार क्विड का नया संस्करण पेश कियाहै. इसकी एक्स शो-रूम कीमत दिल्ली में 2.67 लाख रुपये से 3.87 लाख रुपये के बीच है.
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि नये संस्करण में 10 नये फीचर हैं. यह संस्करण मैनुअल तथा ऑटो ट्रांसमिशन दोनों में 0.8लीटर व 1.0लीटर स्मार्ट कंट्रोल एफिसिएंशी पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है.
इसमें टचस्क्रीन मीडियाएनएवी सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वन टच लेन चेंज इंडिकेटर और रेडियो स्पीड डिपेंडेंट वॉल्यूम कंट्रोल जैसे फीचर भी दिये गये हैं.