dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
मुंबई : देश की सबसे बड़ी ट्रक निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने मध्यम और भारी व्यावसायिक वाहनों पर छह साल की वारंटी देने की आज घोषणा की.
कंपनी ने जारी बयान में दावा किया कि वह ट्रैक्टर, ट्रेलर, मल्टी एक्सल ट्रक और टिपर समेत सभी मध्यम और भारी वाहनों पर छह साल की वारंटी देने वाली पहली कंपनी है.
कंपनी की व्यावसायिक वाहन कारोबार इकाई के प्रमुख गिरीश वाघ ने कहा, छह साल की वारंटी उद्योग जगत में एक और सर्वप्रथम शुरुआत है. हम मध्यम और भारी वाहनों के लिए इस ऑफर की पेशकश कर उत्साहित हैं.