dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
सैमसंग की रिसर्च टीम ने एक ऐसी बैटरी की तकनीक विकसित की है, जिसकी मदद से 12 मिनट में स्मार्टफोन को फुल चार्ज किया जा सकता है.
जीहां, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनानेवाली दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने कहा है कि यह बैटरी महज 12 मिनट में स्मार्टफोन चार्ज कर सकती है.
सैमसंग एडवांस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (SAIT)केमुताबिक, इस लीथियम आयन बैटरी को ग्रैफीन बॉलसे बनाया गया है जो फोन को फास्ट चार्ज करने में सक्षम है.
इसके साथ ही यह बैटरी स्मार्टफोन की बैटरी को लांग लास्टिंग बनाती है. सिर्फ स्मार्टफोनहीनहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहनों में भी इस बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
सैमसंग के मुताबिक, ग्रैफिन बॉल तकनीक पर बनी यह बैटरी साधारण लिथियम बैटरी के मुकाबले पांच गुना तेजी से चार्ज होता है. इसके साथ ही यह बैटरी की क्षमता को 45% बढ़ा देता है.
ग्रैफिन बॉल बैटरी की खासियत यह भी है कि यह 60 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर भी काम कर सकती है. सैमसंग का कहना है कि ग्रैफिन कॉपर कंडक्शन की तुलना में 100 फीसदी तक बेहतर होता हैऔर यह फास्ट चार्जिंग के लिए आदर्श मटीरियल है.
बहरहाल, सैमसंग ने इसबातके कोई संकेत नहीं दिये हैं कि ग्रैफिन बॉल वाली बैटरीज बाजार में कब तक आयेंगी.
लेकिन जिस तरह बाजार में आजकल फास्ट चार्जिंग बैटरीज की डिमांड बढ़ी है, उससे इस बात की उम्मीद जगी है कि सैमसंग अपने इस नयेआविष्कारको अपने स्मार्टफोन में उतारेगा. बताते चलें कि 1990 के दशक के शुरुआती वर्षों में लिथियम-आयन की बैटरी का व्यावसायिक प्रचलन तेज हुआ था.