dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने कहा है कि वह भारत में मैसेंजर पर डिस्कवर टैब फीचर शुरू करेगी.
इस फीचर के जरिये उपयोक्ता मैसेंजर पर बॉट व कारोबारी पेज खोज सकते हैं.
कंपनी ने इस टैब को इसी साल अमेरिकी बाजार के लिए पेश किया था.
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि अमेरिका में अच्छे परिणामों को देखते हुए हमने डिस्कवर टैब को भारत सहित अन्य देशों में पेश करने का फैसला किया है.
इसके जरिये उपयोक्ता हाल ही में देखे गये कारोबार पन्नों व श्रेणियों को देख सकते हैं.