dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
अगर आप कार खरीदने की चाहत रखते हैं, तो सिर्फ एक रुपये में आपकी ख्वाहिश पूरी हो सकती है.
जी हां, देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने मेगा ऑफर मैक्स सेलिब्रेशन की शुरुआत की है.
इस ऑफर के तहत ग्राहक न सिर्फ एक रुपये में कार घर ले जा सकते हैं बल्कि एक ही रुपये में कार का इंश्योरेंस भी करा पायेंगे.
इस ऑफर के तहत Tata की Hexa, Tigor, Zest, Safari Storme और Tiago की खरीदी एक रुपये में की जा सकती है.
टाटा के इस ऑफर का फायदा ग्राहक 25 नवंबर तक उठा सकते हैं.
इसके अलावा, टाटा की एसयूवी हेक्सा पर 75,000 रुपये, टिगोर पर 25,000 रुपये, जेस्ट पर 57,500 रुपये का और स्टॉर्म पर 72500 रुपए का डिस्काउंट ऑफरभी दिया गया है.
बताते चलें कि पिछले महीने में टाटा मोटर्स समूह की वैश्विक थोक बिक्री में 2.7प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी. इसमें लैंड रोवर की बिक्री भी शामिल है.
पिछले महीने कुल 1,03,761 वाहनों की बिक्री हुई, जो कि साल 2016 के अक्तूबर से अधिक है.
यह भी पढ़ें –
टाटा मोटर्स को 2,502 करोड रुपये का मुनाफा
मारुति-सुजुकी को टक्कर देने के लिए टाटा मोटर्स ने बाजार में उतारी टिगोर का नया माॅडल
Tata ने पेश किया Tiago का इलेक्ट्रिक वेरिएंट, एक चार्ज में चलेगी 100 किमी
नुकसान के बावजूद नैनो को चलाती रहेगी टाटा मोटर्स, ये है वजह…