dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली: टाटा मोटर्स ने अपनी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार नेक्सन की बुकिंग सोमवार से शुरू कर दी है. कंपनी ने इससे पहले ही घोषणा की थी कि 11 सितंबर से इस कार की बुकिंग शुरू हो जायेगी. सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी की ओर से इसे 10 दिन बाद 21 सितंबर को लॉन्च की जा सकती है. कंपनी ने घोषणा की है कि 11 सितंबर से इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू होगी. इसे 11,000 रुपये में बुक किया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें: दो दिन बाद 11 सितंबर से शुरू होगी टाटा नेक्सन की ऑफिशियल बुकिंग
बताया यह जा रहा है कि यह कंपनी की पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार है. इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से होगा. कंपनी ने इस कार को टाटा जेस्ट और बोल्ट के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया है. हालांकि, इसमें नया डिजाइन और कई नये फीचर्स जोड़े गये हैं, जो पहले इस सेग्मेंट में नहीं दिये गये थे.
इंजन पेट्रोल
इंजन क्षमता: 1.2 लीटर 3-सिलेंडर रेवोट्रोन
पावर: 110 पीएस
टॉर्क: 170 एनएम
गियरबॉक्स: 6-स्पीड मैनुअल
डीजल इंजन
इंजन क्षमता: 1.5 लीटर 4-सिलेंडर रेवोटॉर्क
पावर: 110 पीएस
टॉर्क: 260 एनएम
गियरबॉक्स: 6-स्पीड मैनुअल
अन्य विकल्प : लॉन्चिंग के समय टाटा नेक्सन में केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा. आने वाले समय में इस में 6-स्पीड ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी जोड़ा जा सकता है.
संभावित कीमत : टाटा नेक्सन की कीमत 6 लाख रुपये से 9 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
मुकाबला : नेक्सन का मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट और मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेजा से होगा.
फीचर : टाटा नेक्सन में कुछ सेगमेंट फीचर आयेंगे. इस लिस्ट में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम समेत कई फीचर शामिल होंगे.