dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली : फोर्स मोटर्स के चेयरमैन अभय नवलमल फिरोदिया को वाहन विनिर्माता कंपनियों के शीर्ष संगठन सियाम का नया अध्यक्ष चुना गया है.
फिरोदिया इससे पहले 1990-91 और 1991-92 के दौरान भी सोसायटी आॅफ इंडियन आॅटोमोबाइल मेन्युफेक्चरर्स (सियाम) के अध्यक्ष रह चुके हैं.
सियाम ने एक बयान में कहा है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (आटोमोटिव खंड) राजन वडेरा को नया उपाध्यक्ष चुना गया है. इसी तरह मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक केनिची अयूकावा ने 2017 18 के लिए कोषाध्यक्ष का पद संभाला है.
फिरोदिया 1975 में फोर्स मोटर्स के निदेशक मंडल में शामिल हुए और 2009 तक प्रबंध निदेशक के रूप में कंपनी की अगुवाई की.