चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi आज यानी 28 जुलाई को अपने Redmi 4A, Redmi 4 और Redmi Note 4 स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग ले रही है. इच्छुक ग्राहक कंपनी की ई-कॉमर्स साइट मीडॉटकॉम पर जाकर प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.

कंपनी ने दावा किया है कि प्री बुकिंग के बाद 5 दिन के अंदर फोन को शिप कर दिया जायेगा. इसके बाद फोन को खरीदार के पास पहुंचनें में 2-3 दिन का समय और लगेगा.

बताते चलें कि कंपनी के दावे के मुताबिक, वह प्री ऑर्डर करनेवाले सभी ग्राहकों को फोन देगी. प्री ऑर्डर पर फोन लेने के लिए पेमेंट ऑनलाइन ही करना होताहै. इसमें कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं होता. आपके लिए शाओमी का कौन सा फोन अच्छा रहेगा, यह जानने के लिए नजर डालें इनके फीचर्स पर-

रेडमी नोट -4 फटने का फर्जी वीडियो किया गया था वायरल

Xiaomi Redmi 4 के फीचर्स

  • 5 इंच का एचडी (1280×720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले
  • पिक्सल डेंसिटी 296 पिक्सल प्रति इंच
  • 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर
  • ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड
  • 2, 3 और 4 जीबी रैम विकल्प, स्टोरेज 16, 32 और 64 जीबी, 128 जीबी तक एक्सपैंडेबल
  • 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, फ्रंट कैमरा का 5 मेगापिक्सल का
  • 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित मीयूआई 8
  • 4100 एमएएच की बैटरी

Xiaomi Redmi Note 4 के फीचर्स

  • 5.5 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले
  • स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल
  • ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट, यानी दूसरा सिम स्लॉट एसडी कार्ड स्लॉट की भी भूमिका निभाएगा
  • एंड्रॉयड मार्शमैलो आधारित मीयूआई 8
  • रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  • 128 जीबी तक एक्सपैंडेबल मेमोरी
  • फोन का डाइमेंशन 151x76x8.35 मिलीमीटर, वजन 175 ग्राम
  • 4100 एमएएच की बैटरी

Xiaomi Redmi 4A के फीचर्स

  • 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले
  • 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोससर
  • ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू
  • रैम 2 जीबी, इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी, 128 जीबी तक एक्सपैंडेबल
  • 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 4जी एलटीई के अलावा, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ 4.1 की कनेक्टिविटी
  • एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी सेंसर
  • फोन का डाइमेंशन 139.5×70.4×8.5 मिलीमीटर और वजन 131.5 ग्राम
  • 3120 एमएएच की बैटरी