dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली : अमेजन इंडिया पर सैमसंग कार्निवलचल रहा है. यह कार्निवल 8 जून तक चलेगा. कंपनी इसमें सैमसंग के C7Pro, On8, On5 Pro स्मार्टफोन्स के अलावा कई प्रोडक्ट्स पर ऑफर दे रही है. जानें किन प्रोडक्ट्स पर क्या हैं ऑफर –
सैमसंग गैलेक्सी C7 Pro – इस फोन की असल कीमत 25,990 रुपये है. जिस पर 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही इस पर 13,070 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है.
सैमसंग गैलेक्सी On8 – इस फोन पर 750 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके बाद कंज्यूमर इस फोन को 12,740 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही कंपनी इस पर 9,999 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है.
महिलाआें की आपत्ति पर झुका अमेजन, हटानी पड़ी अश्लील ऐश-ट्रे
सैमसंग गैलेक्सी On5 Pro – इस फोन की असल कीमत 7,990 रुपये है, जिसपर 750 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही इस फोन पर 5,750 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है.
सैमसंग गैलेक्सी On7 Pro – इस फोन की असल कीमत 8,740 रुपये है, जिस पर 750 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी इस फोन पर 6,712 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है.
सैमसंग कार्निवल में टीवी की खरीद पर 35% और होम अप्लायंस पर 22% तक की छूट दी जा रही है. स्मार्टफोन, टीवी और होम अप्लायंस के अलावा सैमसंग के रेफ्रिजरेटर, एसी, वॉशिंग मशीन और माइक्रोवेव पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर, कई बैंक ऑफर्स औरगोआइबीबो पर होटल और फ्लाइट की बुकिंग कराने पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है.