भारत में बिकने वाली ये 4 कारें मिडिल क्लास फैमिली के लिए है वरदान…5 लाख से भी कम दाम!
Cheapest Cars under 5 lakhs भारत में आज भी बड़ी आबादी ऐसी है जिनके पास कार नहीं है. टाटा नैनो जैसी किफायती कारें बाजार में धूम मचाने के बाद भी बंद हो गईं. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि आज भी 5 लाख रुपये से कम में कई बेहतरीन कारें उपलब्ध हैं. आइए, 5 लाख रुपये से कम कीमत में मिलने वाली टॉप-4 किफायती ब्रैंडेड कारों पर नज़र डालें:
![भारत में बिकने वाली ये 4 कारें मिडिल क्लास फैमिली के लिए है वरदान...5 लाख से भी कम दाम! 1 alto k10 new](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/alto-k10-new-1024x683.jpg)
1. मारुति ऑल्टो K10:
Cheapest Cars under 5 lakhs: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार 796cc का पेट्रोल इंजन 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज शुरुआती कीमत: ₹3.99 लाख.
2. Renault KWID:
लोकप्रिय हैचबैक कार. 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प. 25.18 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज शुरुआती कीमत: ₹3.49 लाख.
3-Maruti S-Presso:
माइक्रो एसयूवी कार 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज शुरुआती कीमत: ₹4.25 लाख
4. Datsun redi-go:
हैचबैक कार, 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प. 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज शुरुआती कीमत: ₹4.25 लाख.
Read Also: Mahindra Thar ऑफ-रोडिंग का किंग! खरीदने से पहले यहां चेक करें सभी वैरिएंट्स के प्राइस लिस्ट