रैयत विस्थापित ने मांग पत्र सौंपा
केदला. सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना के प्रबंधन को लईयो की रैयत विस्थापित संघर्ष समिति ने सोमवार को चार सूत्री मांग सौंपा. कहा गया है कि झारखंड लोकल सेल में छूटे रैयतों को अविलंब जोड़ने, लोकल सेल के ट्रक पर लोडिंग के तौर पर मिलने वाली दो हजार के जगह पर 35 सौ रूपये देने, दंगल […]
केदला. सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना के प्रबंधन को लईयो की रैयत विस्थापित संघर्ष समिति ने सोमवार को चार सूत्री मांग सौंपा. कहा गया है कि झारखंड लोकल सेल में छूटे रैयतों को अविलंब जोड़ने, लोकल सेल के ट्रक पर लोडिंग के तौर पर मिलने वाली दो हजार के जगह पर 35 सौ रूपये देने, दंगल मजदूरों को रोटेशन के आधार पर प्रतिदिन भुगतान करने, लोकल सेल में कार्यरत मजदूरों कर्मचारियों व चालकों के लिए पेयजल की व्यवस्था करायी जाये.
चेतावनी दी गयी है कि मांग पूरी नहीं की गयी, आगामी 26 अप्रैल से लोकल सेल बंद कर दिया जायेगा. मांग पत्र सौंपने वालों में गुलाम अंसार, किशोरी गुप्ता, गणपत महतो, विरेंद्र महतो, नरेश महतो, प्रदीप रजवार, गोपाल रवि, संतोष राम, राजन कुमार व अन्य लोग शामिल थे.